नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बंगाल से ज्यादा सीटें पाने के बाद TMC गदगद है। दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक के बाद अभिषेक बनर्जी और अखिलेश यादव की मुलाकात हुई। दोनों ने गर्मजोशी के साथ एकदुसरे से हाथ मिलाया। ये फोटो तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है। कैप्शन में लिखा है, ‘अखिलेश यादव और अभिषेक बनर्जी, दो लोग जिन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री के घमंड को कुचलने में अग्रणी भूमिका निभाई है!’ जानकारी के अनुसार अभिषेक गुरुवार को समाजवादी पार्टी सुप्रीमो के आवास पर उनसे मिलने गए थे। इस दौरान उनके साथ डेरेक ओ ब्रायन भी थे। अभिषेक जैसे ही कार से उतरे तो घर के सामने आकर अखिलेश ने उनका स्वागत किया। डेरेक ने अखिलेश को गले लगाया और जीत की बधाई दी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की गारंटी ने दिया राहुल गांधी को टेंशन! चुनाव रिजल्ट आते ही पैसे लेने पहुंची महिलाएं
Two individuals who have been instrumental in crushing the pride and arrogance of @BJP4India and PM @narendramodi – Shri @yadavakhilesh and Shri @abhishekaitc! pic.twitter.com/UNaVqtvkui
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) June 6, 2024
INDI गठबंधन की मीटिंग में शामिल हुए थे अभिषेक
बता दें कि बुधवार को इंडिया अलायंस की बैठक हुई। अभिषेक बनर्जी वहां TMC के प्रतिनिधि के तौर पर गये थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ग के आवास पर बैठक में हिस्सा लिए। वहां गठबंधन के लगभग सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इसके बाद आज गुरुवार(06 जून) की सुबह TMC के महासचिव अखिलेश के आवास पर गये। उन्होंने करीब 45 मिनट तक चर्चा की लेकिन ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर दोनों में क्या बातचीत हुई। मीडिया से बातचीत के दौरान अभिषेक ने कहा कि यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी। हालांकि, दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं के बीच इतनी लंबी बातचीत को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है।