मतदान के पहले चरण में इतने लोगों ने घर से डाले वोट….. | Sanmarg

मतदान के पहले चरण में इतने लोगों ने घर से डाले वोट…..

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान उत्तर बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्र अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में 9457 मतदाताओं ने होम वोटिंग की। चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मतदाता एवं 40% से अधिक दिव्यांगता श्रेणी वाले वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। पहले चरण के होम वोटिंग की शुरूआत 5 अप्रैस से हुई और 14 अप्रैल को संपन्न हुई। होम वोटिंग योजना के तहत सबसे ज्यादा मतदान जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र में दिए गए। यहां कुल 3715 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के जरिए घर से मतदान किया। इनमें 2405 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और 1310 दिव्यांग मतदाता थे। कूचबिहार में 2989 मतदाताओं ने होम वोटिंग किया। जिनमें दिव्यांग मतदाता 752 और वृद्ध मतदाता 2231 हैं। अलीपुरद्वार में 2753 मतदाताओं ने होम वोटिंग की। इनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के 1820 मतदाता और 933 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Visited 49 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर