अमेठी में स्मृति ने की प्रियंका की एक्टिंग, बोलीं- हूं-हूं-हूं … | Sanmarg

अमेठी में स्मृति ने की प्रियंका की एक्टिंग, बोलीं- हूं-हूं-हूं …

Fallback Image

अमेठी : अमेठी से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की मिमिक्री की। उन्होंने कहा- कांग्रेस की नेत्री कहती हैं, बीजेपी क्या करती है? धर्म-धर्म बोलती है, हूं-हूं-हूं। ऐसे-ऐसे होगा। ठीक नहीं किया मोदी ने, हम कीचड़ पर चलकर जाते थे, हूं-हूं-हूं। केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी प्रचार के लिए तिलोई विधानसभा में कार्यक्रम करने​​​ पहुंची थीं। यह वीडियो शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। प्रियंका और कांग्रेस से सवाल करते हुए उन्होंने कहा- हमने इतने गांवों की सड़क बनवाई और वो कहती हैं कि कीचड़ में चलकर जाते हैं। क्यों नहीं बनवा ली सड़क? स्मृति ने कहा- मैं मोदी के काम पर वोट मांगने आई हूं। अगर काम मोदी की सरकार में हुआ है तो लोग वोट तो मोदी को ही करेंगे न। कोई कांग्रेस को क्यों वोट देगा? टीका लगवाने वाले सभी लोगों से अपील है कि अपने वोट से कांग्रेस को हार का इंजेक्शन लगाएं। स्मृति आगे कहती हैं, हूं-हूं-हूं करने वाली दीदी को बहुत दिक्कत थी तो बनवा लेती सड़क क्यों गईं कीचड़ से। हमने किया है सड़क पर काम। 262 गांवों में पक्की सड़क बनवाई है। जब काम मोदी करेगा तो वोट किसी और को मिलेगा क्या?

 

Visited 139 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर