यूपी के खजुराहो सीट पर इंडिया गठबंधन को झटका, SP उम्मीदवार का नामांकन रद्द | Sanmarg

यूपी के खजुराहो सीट पर इंडिया गठबंधन को झटका, SP उम्मीदवार का नामांकन रद्द

लखनऊ: यूपी के खजुराहो लोकसभी सीट से एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल समाजवादी पार्टी ने खजुराहो लोकसभा सीट से मीरा यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था। मीरा यादव ने इस बाबत अपना नामांकन भरा, जिसे अब खारिज कर दिया गया है।

 

सपा उम्मीदवार का पर्चा हुआ निरस्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस बाबत नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों। ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा। जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साजिश रचते होंगे।’

 

 

BJP पर बरसे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी। इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है। नहीं चाहिए भाजपा। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग का आयोजन 7 चरणों में किया जाएगा। इस बाबत पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ 1 जून को अंतिम चरण के लिए वोटिंग की जाएगी। बता दें कि चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Visited 158 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर