प्रधानमंत्री ने Bandipur Tiger Reserve का किया दौरा, सामने आया PM का नया लुक | Sanmarg

प्रधानमंत्री ने Bandipur Tiger Reserve का किया दौरा, सामने आया PM का नया लुक

नयी दिल्ली : ‘Project Tiger’ के 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने Bandipur Tiger Reserve का दौरा किया। जहां वो मैसूर में प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर बाघ गणना के नए आंकड़े जारी करेंगे। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का नया लुक सामने आया है। प्रधानमंत्री ने सिर पर हैट, बदन पर टाइगर प्रिंट टी-शर्ट और खाकी रंग की पैंट पहना हुआ था। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी अपने पैरों में काले जूते और एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट हाथ में लटाए हुए दिखाई दिए। प्रधानमंत्री मोदी का नया लुक उन्हें सबसे अलग और सबसे खास बना रहा था।

जंगल सफारी में सवार हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने सनगालस्से लागकर टाइगर रिजर्व में एंट्री की। इसी अंदाज में आज पीएम मोदी सफारी यात्रा का आनंद उठाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करेंगे। वह मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर भी जाएंगे, जहां वह हाथी शिविर के महावतों और कावड़ियों के साथ बातचीत करेंगे। वह टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशकों के साथ भी बातचीत करेंगे। पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस (आईबीसीए) की शुरुआत करेंगे।

Visited 119 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर