विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंचे लोग, 15,256 फुट की ऊंचाई पर … | Sanmarg

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंचे लोग, 15,256 फुट की ऊंचाई पर …

नई दिल्ली : हिमालय की बर्फीली चोटी पर 15,256 फुट की ऊंचाई पर बसे छोटे-से गांव टशीगंग के ऊबड़-खाबड़ और बिना मोबाइल ‘कनेक्टिविटी’ वाले क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए प्रेम लाल और उनकी टीम की तैयारी चाक-चौबंद है। हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति जिले के मतदान केंद्रों में काजा से तैनात 29 बूथ स्तरीय अधिकारियों में शामिल लाल बृहस्पतिवार को ही उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट के कार्यालय पहुंचे और उन्हें पता था कि अगले कुछ दिन उनके तथा उनकी टीम के पांच सदस्यों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। इस गांव को दुनिया में सबसे ऊंचे मतदान केंद्र का दर्जा हासिल है। भारत-चीन सीमा के समीप स्थित स्पीति घाटी मंडी लोकसभा सीट के तहत आती है जो हिमाचल प्रदेश में चार संसदीय क्षेत्र में से एक है और भारत में दूसरा सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है। बॉलीवुड अभिनेत्री व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी कंगना रनौत इस सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। टशीगंग में बनाए मतदान केंद्र में टशीगंग और गेते के 62 मतदाता हैं और इसे आदर्श मतदान बूथ बनाया गया है। काजा में एसडीएम कार्यालय के सामने पर्वत के दूसरी ओर स्थित टशीगंग तक पहुंचने में डेढ़ घंटे का समय लगता है और यह दुर्गम क्षेत्र हैं जहां मौसम बदलता रहता है।

बिजली आपूर्ति भी सीमित

लाल ने कहा, ‘‘मैं ऐसी टीम का हिस्सा रहा हूं जिसने देश के दूसरे सबसे ऊंचे मतदान केंद्र हिक्किम (स्पीति घाटी में) में पहले चुनाव कराया है। इसलिए, मेरे पास थोड़ा अनुभव है।” उन्होंने थोड़ी देर रुकने के बाद कहा, ‘‘थोड़ी दिक्कत तो होगी।” इस क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी भी नहीं है और बिजली आपूर्ति भी सीमित हैं लेकिन मतदान की तैयारियां चाक-चौबंद हैं। अतिरिक्त जिला आयुक्त राहुल जैन ने कहा, ‘‘टीम को एक सैटेलाइट फोन दिया जाएगा और मुख्यालय तक मतदान आंकड़ों को पहुंचाने के लिए ‘रनर’ को तैनात किया जाएगा। यह क्षेत्र दुर्गम है लेकिन हमारी टीम प्रतिबद्ध है और हमने सभी तैयारियां कर ली हैं।” क्षेत्र में मतदान केंद्र में एक दीवार पर लिखा हुआ है, ‘‘भारत का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र, टशीगंग -4,650 मीटर।’

 

Visited 69 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर