फ्लाइट में अब केवल 1 हैंड बैग ले जा सकेंगे यात्री | Sanmarg

फ्लाइट में अब केवल 1 हैंड बैग ले जा सकेंगे यात्री

नयी दिल्ली : नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने फ्लाइट में लगेज के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नये साल से यात्री फ्लाइट के अंदर केवल एक ही हैंड बैग ले जा सकेंगे। यह नियम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं दोनों पर लागू होगा।

बदलाव के तहत यात्री को एक हैंडबैग के अलावा जो भी बैग होंगे उनको चेकइन करवाना जरूर होगा। यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण नियमों में बदलाव किया गया है।

एअर इंडिया के अनुसार प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को अधिकतम 7 किलो तक का हैंड बैग ले जाने की इजाजत है जबकि बिजनेस या फर्स्ट क्लास के लिए 10 किलोग्राम है। बैगेज का आकार 40 सेमी, 20 सेमी और 55 सेमी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। एक हैंड बैग के अलावा जो भी बैग होंगे, उनको चेक इन करवाना जरूरी होगा। नियम न मानने पर जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

इंडिगो के यात्री अभी तक केबिन बैग व एक पर्सनल बैग, जैसे कि लेडीज पर्स या छोटा लैपटॉप बैग भी ले जा सकते हैं, जिसका वजन 3 किलो तक हो।

Visited 24 times, 24 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर