नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा, तीसरी बार बन सकती है NDA सरकार | Sanmarg

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा, तीसरी बार बन सकती है NDA सरकार

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों में NDA को बहुमत मिला है और तीसरी बार सत्ता बनाने जा रहा है। नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख और समय भी लगभग तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है। उससे पहले नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की समाप्ति कर राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप दिया है। इसे लेकर तैयारियों पर मंथन तेज हो गया है। नए मंत्रिमंडल में चेहरों को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर भी तेज हो गया है। संभव है कि दो-तीन दिन में नामों को फाइनल कर लिया जाएगा।

तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है। मोदी उनके रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।

आज शाम 4 बजे NDA की बैठक

दिल्ली में आज शाम 4 बजे NDA की बैठक बुलाई गई है। इसमें जदयू प्रमुख नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू समेत अन्य नेता शामिल होंगे। एनडीए के सहयोगियों से बातचीत के बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। इसमें सरकार के गठन और शपथ ग्रहण की रूपरेखा पर चर्चा होगी। जदयू प्रमुख नीतीश कुमार बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं। चंद्रबाबू नायडू भी दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें:एक ही फ्लाइट में नीतीश-तेजस्वी, फिर आयेगा सियासी भूचाल ?

NDA ने हासिल किया है बहुमत

लोकसभा चुनाव में मंगलवार को नतीजे आए हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है। विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की हैं। बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है। ऐसे में वो बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है। 2014 के चुनाव में बीजेपी ने मोदी की अगुआई में 282 और 2019 चुनाव में 303 सीटें जीतकर अकेले दम पर बहुमत हासिल किया था। हालांकि, इस बार सहयोगी दलों को मिलाकर NDA बहुमत हासिल कर पाया है।

17वीं लोकसभा का 16 जून को समाप्त हो रहा है कार्यकाल

इससे पहले पीएम आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों और एनडीए के बहुमत हासिल करने के बाद संभावित सरकार गठन के बारे में बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास पर बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू हुई और उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। यह मोदी 2.0 की कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक थी। कैबिनेट मौजूदा लोकसभा को भंग करने की भी सिफारिश कर सकती है। मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है।


 

Visited 122 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर