दुनिया भर में मानव निर्मित उत्पादों में जमा हो चुका है 8.4 अरब टन से अधिक कार्बन | Sanmarg

दुनिया भर में मानव निर्मित उत्पादों में जमा हो चुका है 8.4 अरब टन से अधिक कार्बन

मानव निर्मित वस्तुओं से 2019 में दुनियाभर में हुआ 93% कार्बन उत्सर्जन : अध्ययन
नयी दिल्ली : दुनिया भर में पिछले ढाई दशकों में मानव निर्मित प्लास्टिक और इमारतों जैसे लंबे समय तक उत्पादों और ढांचों में लगभग 8.4 अरब टन कार्बन जमा हो चुका है।
नीदरलैंड में ग्रोनिंगन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं नेअपने ताजा अध्ययन में यह खुलासा करते हुए कहा है कि 1995 से 2019 के बीच दुनिया भर में उक्त उत्पादों और ढांचों में लगभग 8.4 अरब टन कार्बन जमा हो चुका है। इस ‘जीवाश्म कार्बन’ और इस्तेमाल की जा रहीं व फेंकी जा चुकीं मानव निर्मित वस्तुओं यानी ‘टेक्नोस्फीयर’ से 2019 में दुनियाभर में करीब 93 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन हुआ। उन्होंने कहा कि ‘टेक्नोस्फीयर’ में मौजूद कार्बन से ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन बढ़ने की काफी आशंका है। ‘सेल रिपोर्ट्स सस्टेनेबिलिटी’ पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कहा कि इन 25 वर्षों (1995-2019) में हर साल लगभग 0.4 अरब टन की वृद्धि हुई है।
दुनिया में प्राकृतिक से मौजूद कार्बन की तुलना में मानव निर्मित कार्बन ज्यादा
ग्रोनिंगन विश्वविद्यालय के पारिस्थितिकीय अर्थशास्त्री और वरिष्ठ शोध लेखक क्लॉस हबासेक ने कहा कि हमने पृथ्वी पर मानव निर्मित चीजों में, प्राकृतिक दुनिया में मौजूद कार्बन की तुलना में अधिक कार्बन जमा कर लिया है लेकिन हम इस तथ्य को पूरी तरह से नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से कार्बन की मात्रा बढ़ती रहती है। हुबासेक ने सुझाव दिया कि उत्पादों का जीवनकाल और पुनर्चक्रण दर बढ़ाना अपशिष्ट धाराओं में प्रवेश करने वाले जीवाश्म कार्बन की मात्रा को कम करने के दो तरीके हैं।
कैसे किया कार्बन की मात्रा का आकलन?
इन स्टॉकों का अनुमान लगाने के लिए शोधकर्ताओं ने 2011 के लिए विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों से सामग्री के इनपुट (निवेश) और आउटपुट (निर्गम) पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों का उपयोग किया। यह एकमात्र वर्ष है जिसके लिए ऐसा डेटा वैश्विक स्तर पर मौजूद है। इसके बाद टीम ने विभिन्न उत्पादों में मौजूद औसत कार्बन सामग्री का उपयोग करके क्षेत्रों में आने और जाने वाले कार्बन की मात्रा की गणना की। उदाहरण के लिए प्लास्टिक में औसतन 74 प्रतिशत जीवाश्म कार्बन होने का अनुमान है।
इमारतों और बुनियादी ढांचे में जीवाश्म कार्बन की सबसे अधिक मात्रा
उन्होंने पाया कि 2011 में नौ प्रतिशत जीवाश्म कार्बन टेक्नोस्फीयर के भीतर दीर्घकालिक उत्पादों के रूप में एकत्रित हो गया था और यदि इसे ग्रीनहाउस गैस कार्बन डाइऑक्साइड के रूप में उत्सर्जित किया जाये तो यह उस वर्ष यूरोपीय संघ के उत्सर्जन के लगभग बराबर होगा (3.7 गीगाटन बनाम 3.8 गीगाटन)। इसके अलावा इमारतों और बुनियादी ढांचे में जीवाश्म कार्बन की सबसे अधिक मात्रा (34 प्रतिशत) पायी गयी। शोधकर्ताओं ने पाया कि उत्पादों के प्रकार की दृष्टि से रबड़ और प्लास्टिक उत्पादों में संचित जीवाश्म कार्बन का 30 प्रतिशत हिस्सा है, इसके बाद बिटुमेन (24 प्रतिशत) तथा मशीनरी और उपकरण (16 प्रतिशत) का स्थान है।

Visited 8 times, 8 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर