OMG ! 193 रुपये की मसाला मैगी | Sanmarg

OMG ! 193 रुपये की मसाला मैगी

नई दिल्ली : हवाई यात्रा न केवल अधिक किफायती हो गया है बल्कि समय की भी बचत करती है, लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि एयरपोर्ट पर मिलने वाले सामान थोड़े महंगे भी होते हैं। चाहे आपको खाने-पीने की चीजों में कंप्रोमाइज करना पड़े या फिर किसी खरीदारी में, जेब तो ढीली करनी पड़ेगी। यूट्यूबर सेजल सूद ने ट्विटर पर 193 रुपये के बिल की तस्वीर शेयर की, जो उन्होंने मैगी नूडल्स के लिए पेमेंट किया था।

अमूमन दुकानों पर 20-30 रुपये में मिल जाती है

 

 

उन्होंने एक हवाई अड्डे पर मसाला मैगी खरीदा था, जो अमूमन दुकानों पर 20-30 रुपये में मिल जाती है। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जैसा कि आप पोस्ट में देख सकते हैं सेजल ने अपने कैप्शन में लिखा, “मैंने अभी एयरपोर्ट पर ₹193 में मैगी खरीदी और मुझे नहीं पता कि मैं कैसी प्रतिक्रिया दूं, कोई मैगी जैसी चीज इतनी ऊंची कीमत पर क्यों बेचेगा।” उनकी पोस्ट पर कई कमेंट्स आए। कई सारे लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन दिए।

 

Visited 86 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर