कोलकाता: चौथे चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले आज पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 रैलियों को संबोधित करेंगे। कल यानी सोमवार को पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी आज बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें: West Bengal Weather: आज बंगाल के 6 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानें ताजा अपडेट
बंगाल के इन 4 जगहों पर आज PM मोदी की रैली
बैरकपुर: BJP के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले आज बंगाल का हॉट सीट कहा जाने वाला बैरकपुर में अब से थोड़ी देर बाद BJP प्रत्याशी अर्जुन सिंह के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली जलेबी मैदान, भाटपारा में होगी।
हुगली: इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 1.00 बजे हुगली में BJP प्रत्याशी सांसद लॉकेट चटर्जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा हुगली के चिनसुराह में आयोजित की जाएगी।
आरामबाग: प्रधानमंत्री दोपहर 2.30 बजे आरामबाग में BJP प्रत्याशी अरुप कुमार के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। यह जनसभा जंगलपारा के पुरसुरा में आयोजित की जाएगी।
हावड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4.00 बजे बिड़ला जाला ग्राउंड, हावड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज हावड़ा में एक रैली को संबोधित करेंगी। यानी पीएम और सीएम दोनों एक ही जिले में रैलियों को संबोधित करते नजर आएंगे। सीएम ममता की रैली हावड़ा के उलबेरिया में होगी।