Kolkata Rape Murder Case : सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में उठा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का सवाल | Sanmarg

Kolkata Rape Murder Case : सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में उठा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का सवाल

कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप-मर्डर की घटना पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई की। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कपिल सिब्बल और सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता पेश हुए।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण सवाल उठाए। उन्होंने कपिल सिब्बल से पूछा कि कोलकाता पुलिस ने सुबह 8:30 बजे से रात 10:45 बजे तक की सभी सीसीटीवी फुटेज सौंप दी है या नहीं। सिब्बल ने जवाब में कहा कि हां, पूरी फुटेज सौंप दी गई है। हालांकि, सीबीआई का कहना था कि केवल 27 मिनट की वीडियो ही प्राप्त हुई है।

सिब्बल ने इसे तकनीकी गड़बड़ी और हार्ड डिस्क की भरने की समस्या से जोड़ते हुए कहा कि फुटेज के कुछ हिस्से ही उपलब्ध हैं, लेकिन पूरी हार्ड डिस्क सौंप दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से 16 सितंबर को एक नई स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा है और 17 सितंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की है।

सुप्रीम कोर्ट के सवालों के केंद्र में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी रही। सीजेआई ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चालान का जिक्र न होने पर चिंता जताई और सवाल किया कि यदि चालान गायब है तो यह कुछ गड़बड़ी की ओर इशारा करता है। सुप्रीम कोर्ट के जजों ने यह भी सवाल उठाया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में वीडियोग्राफी किसने की और इसकी डिटेल्स क्यों नहीं दी गई। इस पर सिब्बल ने कहा कि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट वहां मौजूद थे, जबकि एसजी ने पोस्टमॉर्टम के समय की जानकारी को लेकर कुछ अस्पष्टता जताई।

पिछली सुनवाई की प्रमुख बातें:

22 अगस्त: सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि क्राइम सीन से छेड़छाड़ की गई है। जस्टिस पारदीवाला ने कोलकाता पुलिस की भूमिका पर संदेह व्यक्त किया और कहा कि ऐसी लापरवाही पहले कभी नहीं देखी।

20 अगस्त: सीजेआई ने कहा कि एक और रेप की घटना का इंतजार नहीं किया जा सकता और डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें 9 डॉक्टर्स शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट की इस सुनवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Visited 299 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर