सुरेश के डुग्गर
जम्मू : माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से वैष्णो देवी तीर्थस्थान पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए जा रहे रोपवे के विरोध में बुधवार को कटरा बंद रहा। विरोध प्रदर्शनों के बीच श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना इसलिए करना पड़ा क्येंकि पिट्ठू, खच्चरवाले भी इस आंदोलन में कूद चुके हैं।
हालांकि प्रशासन ने कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए कटरा शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है। इस परियोजना के तहत श्राइन बोर्ड ताराकोट मार्ग से सांझी छत तक 12 किलोमीटर लंबा रोपवे निर्माण कराएगा, जिसकी लागत 250 करोड़ रुपये है।
कटड़ा से माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर तक बन रहे रोपवे के विरोध में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति की ओर से कटरा बंद का आह्वान किया गया था, जिसका व्यापक असर बुधवार सुबह से ही कटरा में देखने को मिला। कटरा में सभी छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहीं जबकि आटो रिक्शा सड़कों से नदारद रहे। वहीं श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए चलने वाले घोड़े और पिट्ठू वाले भी इस हड़ताल में शामिल हुए। बुधवार सुबह से ही कटरा की सड़कों पर देशभर से पहुंचे श्रद्धालु यहां-वहां भटकते दिखाई दिए। रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ये श्रद्धालु अपनी यात्रा शुरू करने के लिए न तो किसी आटो से सफर कर पाए और न ही इन्हें खाने-पीने के लिए कुछ मिला। देश विदेश से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना था कि उन्हें हड़ताल के कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं। इन श्रद्धालुओं का कहना है कि न तो उन्हें सुबह कटरा में ब्रेकफास्ट मिला और न ही उन्हें होटल से यात्रा शुरू करने वाले पाइंट तक जाने के लिए कोई यात्री वाहन ही मिल पाया।
वैष्णो देवी संघर्ष समिति के सदस्यों ने इस बंद के दौरान कहा है कि अगर कटरा रोपवे बंद नहीं किया गया तो उनका प्रदर्शन उग्र हो जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन पर होगी। मां वैष्णो देवी संघर्ष समिति कटरा की ओर से बुधवार को प्रदर्शन किया गया। रोपवे बनाए जाने के विरोध में ये प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि यह रोपवे लगने से हमारे रोजगार पर पूरी तरीके से असर होगा और हम यह होने नहीं देंगे। इसके चलते माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आए भक्त काफी परेशान हैं।
दरअसल नए रोपवे प्रोजेक्ट से 7 घंटे का सफर एक घंटे में पूरा हो जाएा। श्री वैष्णो देवी मंदिर श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग कहते थे कि 250 करोड़ रुपये की लागत के नए रोपवे प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गयी है। इसके तहत कटरा से सांझीछत जाने में महज 6 मिनट का वक्त लगेगा। इसके बाद 45 से 50 मिनट में वैष्णो देवी भवन तक पहुंचा जा सकता है। फिलहाल भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में चढ़ाई करके 6-7 घंटे लगते हैं। प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद श्रद्धालु को सिर्फ 1 घंटा लगेगा। रोपवे एक घंटे में 1000 लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकेगा।