इजराइल के रक्षा मंत्री ने हमास नेता इस्माइल हनियेह की हत्या की बात स्वीकारी | Sanmarg

इजराइल के रक्षा मंत्री ने हमास नेता इस्माइल हनियेह की हत्या की बात स्वीकारी

यरुशलम : इजराइल ने पहली बार यह स्वीकार किया कि फलस्तीन के आतंकी समूह हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनियेह की हत्या उसके देश ने की है। वह जुलाई में ईरान में एक धमाके में मारा गया था। घटना के बाद से ही इस धमाके के पीछे इजराइल का हाथ माना जा रहा था। इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने यह भी स्वीकार किया कि उनके देश ने यमन में हूती विद्रोहियों के नेताओं के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
सोमवार को एक भाषण में कैट्ज ने कहा कि हूती विद्रोहियों का वही हश्र होगा जो हनियेह समेत क्षेत्र में ईरान समर्थित चरमपंथी समूहों के अन्य सदस्यों का हुआ। इजराइल ने हमास और हिजबुल्ला के अन्य नेताओं को मारा, सीरिया में बशर असद की सरकार गिराने में मदद की और ईरान की विमान-रोधी प्रणालियों को नष्ट किया। हम हूती विद्रोहियों के रणनीतिक बुनियादी ढांचे पर हमला करेंगे और चरमपंथी समूह के नेताओं का सिर कलम कर देंगे। जैसा कि हमने तेहरान, गाजा और लेबनान में हनीया, सिनवार और नसरल्लाह के साथ किया। हम हुदेदा और सना में भी वैसा ही करेंगे।

Visited 7 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर