गाजा में इजराइल ने किया एयर स्ट्राइक, हमास के 40 ठिकाने ध्वस्त

गाजा में इजराइल ने किया एयर स्ट्राइक, हमास के 40 ठिकाने ध्वस्त
Published on

नई दिल्ली: इजराइल ने एकबार फिर गाजा में एयरस्ट्राइक किया है। बुधवार(17 अप्रैल) सुबह दावा किया कि मध्य गाजा में इजराइली सेना ने हमास के टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर और रॉकेट लॉन्चरों को तबाह कर दिया साथ ही और कई हमास लड़कों को भी मार गिराया। इजराइल के मुताबिक 40 से अधिक जगहों पर हमला किया गया, जिनमें अंडरग्राउंड लॉन्चिंग पोस्ट, बुरी तरह फंसी इमारतें, मिलिट्री स्ट्रक्चर, ऑबजर्वेशन पोस्ट और अंडरग्राउंड अड्डे शामिल थे। इजराइली फाइटर जेट ने कई रॉकेट लॉन्चरों पर हमला किया जो इजराइल पर रॉकेट दागने के लिए तैयार थे।

हिजबुल्लाह के तीन कमांडरों को मारने का दावा 
विदेशी मीडिया के मुताबिक इजराइल रक्षा बलों ने दावा किया कि उसके एयर स्ट्राइक में मंगलवार को दक्षिणी लेबनान में दो कमांडरों सहित तीन हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए। आईडीएफ के एक बयान में कहा गया है, 'राडवान फोर्सेज के वेर्स्टर्न रीजन के रॉकेट और मिसाइल यूनिट के कमांडर' मुहम्मद हुसैन शाहौरी, दक्षिण लेबनान के केफ़र डूनीन में एक एयर स्ट्राइक में मारे गए।

आईडीएफ ने कहा, 'हिजबुल्लाह की रॉकेट और मिसाइल यूनिट का एक ऑपरेटर' महमूद इब्राहिम फदलल्लाह भी उसी हवाई हमले में मारा गया।  इससे पहले, आईडीएफ ने एक अलग बयान में कहा कि उसके हवाई हमले में दक्षिणी लेबनान में 'हिजबुल्लाह के तटीय क्षेत्र के कमांडर इस्माइल यूसुफ बाज़ की मौत हो गई।' हिजबुल्लाह ने भी अपने तीन लड़ाकों की मौत की की पुष्टि की। हालांकि उसने तीनों की मौत की परिस्थितियों या रैंकों के बारे में विवरण नहीं दिए।

पहले हमास ने इजराइल पर किया था हमला

बता दें 7 अक्टूबर को इजराइल के लगभग 1,200 लोग मारे गए जब हमास के लड़ाकों ने गाजा से बाहर अचानक हमला किया, और अन्य 200 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद इजरायल ने गाजा के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी। इजरायली हमलों ने गाजा में भारी तबाही मचाई है।

ये भी देखे…

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in