हिजाब का विरोध : तेहरान में अंडरवियर पर घूमने लगी छात्रा | Sanmarg

हिजाब का विरोध : तेहरान में अंडरवियर पर घूमने लगी छात्रा

Protest_against_hijab-Tehran

तेहरान : ईरान की राजधानी तेहरान में आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड रिसर्च की एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए अपने कपड़े उतार दिए अंडरवियर में ही घूमने लगी। यह घटना शनिवार को घटी। कुछ देर बाद ही ईरानी पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के दौरान छात्रा के साथ मार-पीट भी हुई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्रा को यूनिवर्सिटी के आस-पास घूमते हुए देखा जा सकता है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजोब ने एक्स पर सफाई देते हुए पोस्ट कर बताया कि छात्रा की हालत मानसिक तौर पर ठीक नहीं है। वह मानसिक दबाव में है और उसे दिमागी बीमारी है।

ईरान के सरकारी मीडिया ने दावा किया कि छात्रा ने ढंग से कपड़े नहीं पहने थे। जब सुरक्षा गार्ड्स ने छात्रा को चेतावनी दी तो उसने कपड़े उतार दिए। गार्ड्स ने छात्रा से शांतिपूर्वक ढंग से बात की थी। मालूम हो कि ईरान में महिलाओं के कपड़ों को लेकर सख्त ड्रेस कोड लागू किया गया है और सार्वजनिक स्थलों पर हिजाब और ढीले कपड़े पहनना अनिवार्य है। छात्रा के इस कदम को ईरान की सत्ता के खिलाफ आवाज बुलंद करके के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि छात्रा के साथ बसीज मिलिशिया के सदस्यों उसका हिजाब और कपड़े खींचे थे। मालूम हो कि ईरान में 2022 में कुर्दिस्तान प्रांत की रहने वाली 22 साल की महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी।

अमीनी को ईरान की मॉरैलिटी पुलिस ने हिजाब को सही तरीके से नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया था और गिरफ्तारी के बाद डिटेंशन सेंटर ले जाते वक्त पुलिस ने अमीनी के कपड़े फाड़ दिए थे और उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद अमीनी की अस्पताल में मौत हो गई थी। बाद हुए प्रदर्शन के दौरान 551 लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग गिरफ्तार किए गए थे।

Visited 221 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर