एक्यूआई ने तोड़ा रिकॉर्ड, 428 पर पहुंचा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 428 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। यानी हवा इतनी खराब है कि स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है। दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से 32 पर एक्यूआई 400 के ऊपर रहा, जिनमें आनंद विहार, अशोक विहार, IGI एयरपोर्ट, ITO, मंदिर मार्ग, नॉर्थ कैंपस, पटपड़गंज, पंजाबी बाग और पूसा जैसे इलाके शामिल हैं।
बुधवार को भी वायु गुणवत्ता रही खराब
दिल्ली में बुधवार को देश की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई थी, और पहली बार इस मौसम में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा। उस दिन शाम तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 418 रहा, जबकि एक दिन पहले ये 334 था। एक्यूआई का पैमाना 0 से लेकर 500 तक होता है। 0-50 तक इसे ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 तक ‘गंभीर’ माना जाता है।
कोहरे ने भी बढ़ाई मुश्किलें
गुरुवार की सुबह भी घना कोहरा छाया था, जिसकी वजह से दृश्यता लगभग शून्य हो गई थी और इसका असर विमान परिचालन पर भी पड़ा। हालांकि, बाद में थोड़ी राहत मिली और सुबह 8:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता 400 मीटर तक पहुंच गई।
आने वाले दिनों में क्या होगा?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, लेकिन प्रदूषण की स्थिति में जल्द सुधार की कोई उम्मीद नहीं दिखती। ऐसे में दिल्लीवालों को फिलहाल राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।