Election 2024: आज उत्तर बंगाल में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार, जलपाईगुड़ी में CM ममता की रैली | Sanmarg

Election 2024: आज उत्तर बंगाल में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार, जलपाईगुड़ी में CM ममता की रैली

कोलकाता: उत्तर बंगाल में चुनाव के लिये बस कुछ ही दिन बचे हैं। BJP का प्रचार अभियान जोरों पर है। पार्टी के सबसे लोकप्रिय स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (16 अप्रैल 2024) को बिहार और पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियां कर जनता से अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे। पीएम मोदी मंगलवार सुबह सबसे पहले बिहार के गया में रैली को संबोधित कर चुके हैं। इसके बाद वह बिहार के ही पूर्णिया में दोपहर 12:30 बजे एक रैली करेंगे।

बंगाल में मोदी की जनसभा
बंगाल में पीएम मोदी की जनसभा उत्तर दिनाजपुर के रायगंज में होगी। प्रधानमंत्री पहली बार रायगंज आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बालुरघाट से BJP उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के लिए एक सार्वजनिक रैली करेंगे। वह रायगंज में कार्तिक पाल के लिए पीएम प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: एक मैच में बने 549 रन, SRH और RCB के बल्लेबाजों ने कर दी चौकों-छक्कों की बारिश

ममता की बैठक
आज दोपहर 12 बजे जलपाईगुड़ी में सीएम ममता की सभा है। इसके बाद वह सिलीगुड़ी में पदयात्रा में शामिल होंगी। वह आज सबसे पहले जलपाईगुड़ी में तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय के लिए मैनागुड़ी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगी, फिर उनका सिलीगुड़ी में पदयात्रा का कार्यक्रम है। दार्जिलिंग लोकसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार गोपाल लामा के समर्थन में मुख्यमंत्री प्रचार करेंगी। इतना ही नहीं, अभिषेक बनर्जी की उत्तरी बंगाल के कूचबिहार में आज पहली जनसभा भी है। इसके बाद वह अलीपुरद्वार में रोड शो करेंगे।

बता दें कि उत्तर बंगाल में पहले चरण में 3 सीटों पर लोकसभा चुनाव होने हैं। 19 अप्रैल, शुक्रवार को कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में पहले चरण का मतदान होगा। इन 3 जिलों में कल बुधवार से चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। उसके बाद उत्तर बंगाल में बाकी मतदान 26 अप्रैल को हैं। दूसरे चरण में 3 नॉर्थ सेंटर रायगंज, दार्जिलिंग और बालुरघाट में वोटिंग होगी।

 

Visited 121 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर