कोलकाता: लोकसभा चुनाव के लिए 100 अतिरिक्त केंद्रीय बलों की कंपनियां बंगाल आ रहीं हैं। बताया जा रहा है कि पहले चरण के चुनाव में 27,700 जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जायेगा। CAPF की कुल 277 कंपनियों की निगरानी में पहले चरण का चुनाव होगा।
CAPF की 177 कंपनियां हुई तैनात
पहले चरण में पश्चिम बंगाल की कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जैसी सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में केंद्रीय बलों की 177 कंपनियां तैनात की गई हैं। अगले सप्ताह तक राज्य में 100 और कंपनियां तैनात की जाएंगी। पहले चरण के मतदान के लिए कुल 277 कंपनियां तैनात की जाएंगी।
27,700 सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि सभी बूथों को कवर करने के लिए अधिक केंद्रीय बलों की आवश्यकता होगी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि अधिक बल उपलब्ध होंगे या नहीं।’ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की एक कंपनी में लगभग 100 सुरक्षाकर्मी होते हैं। इस प्रकार, 277 कंपनियों में 27,700 जवान होंगे।
ये भी पढ़ें: ‘TMC के भ्रष्टाचार और खराब शासन से थके लोग’, जलपाईगुड़ी रैली से पहले PM मोदी का हमला
26 अप्रैल को होगा दूसरे चरण का चुनाव
चुनाव आयोग के अधिकारी के मुताबिक इस चरण में सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इस बीच, चुनाव आयोग ने कहा कि 26 अप्रैल को राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 47 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है। दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि दार्जिलिंग के लिए 14, रायगंज के लिए 20 और बालुरघाट के लिए 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है।