दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत दी | Sanmarg

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत दी

नई दिल्ली: ED कस्टडी में रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। केंद्रीय एजेंसी ने सीएम की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसपर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुहर लगाई। कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान केजरीवाल ने कहा, “पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं।”

अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के किस नंबर जेल में रखा जाएगा, इसे लेकर मीटिंग भी हुई है। केंद्रीय एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह गोलमोल जवाब दे रहे हैं और अपने आईफोन का पासवर्ड भी नहीं दे रहे हैं, जिससे आगे जांच बढ़ाई जा सके। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दायर कर न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान विशेष आहार, दवाइयां, किताबें और धार्मिक लॉकेट पहनने की अनुमति मांगी है। इसके साथ ही केजरीवाल ने न्यायिक हिरासत में भगवद गीता और रामायण रखने की अनुमति भी मांगी है।

यह भी पढ़ें: आज से देश में लागू हुए ये 6 बड़े बदलाव, आप भी जान लें

तिहाड़ जेल में हुई हाई लेवल मीटिंग

जानकारी के मुताबिक, बीते दो दिनों तिहाड़ जेल में हाई लेवल मीटिंग हुई थी। बताया गया कि इस संबंध में आज भी 11 बजे एक हाई लेवल मीटिंग हुई है। पिछली मीटिंग में इस बात पर चर्चा की गई थी कि अगर केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा जाता है तो उन्हें किस नंबर के जेल में रखा जाएगा। साथ ही उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई थी।

21 मार्च को केजरीवाल को किया गया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और 28 मार्च तक उन्हें पहली बार ईडी की हिरासत में भेजा गया था। बाद में केंद्रीय एजेंसी ने फिर से हिरासत मांगी तो कोर्ट ने 1 अप्रैल तक उनकी ईडी हिरासत बढ़ा दी थी।

Visited 93 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर