पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक हुई 73% वोटिंग | Sanmarg

पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक हुई 73% वोटिंग

कोलकाता : आम चुनाव के पांचवें चरण पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीट पर सोमवार को पांच बजे तक 73 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया क‌ि आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद बनगांव में 75.73 प्रतिशत, उलुबेरिया में 74.50 प्रतिशत, हुगली में 74.14 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 71.18 प्रतिशत, हावड़ा और बैरकपुर लोकसभा क्षेत्रों में 68.84-68.84 प्रतिशत मतदान हुआ।  बता दें क‌ि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। साढ़े चार तक पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) को चुनाव संबंधी 1,913 शिकायतें प्राप्त हुईं।

इस चरण में कुल 1,25,23,702 मतदाता हैं जिनमें 63,51,320 पुरुष, 61,72,034 महिलाएं और 348 तृतीय लिंगी हैं। इन 7 लोकसभा सीट के लिए 13,481 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। निर्वाचन आयोग ने 57 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। करीब 30 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा 60 हजार से अधिक केंद्रीय बल कर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य में इस चरण में पिछले चार चरणों की तुलना में अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य की सात लोकसभा सीट पर कुल 88 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार बनगांव से मैदान में हैं। बनगांव लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और तृणमूल कांग्रेस के विश्वजीत दास के बीच मुकाबला है।

Visited 53 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर