नोएडा : तीन दिन पहले मुंबई के मलाड में आईसक्रीम से इंसान की कटी हुई उंगली निकलने के बाद, अब नोएडा में आइसक्रीम के अंदर कनखजूरा मिला है। बताया जाता है कि एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर ऑर्डर कर महिला ने आइसक्रीम मंगवाई थी। जब डिब्बा खोला तो उसके अंदर कनखजूरा मिला। इसके बाद इसकी सूचना फूड सेफ्टी को दे दी गई। फूड विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल भेजा है। फूड विभाग की एक टीम ने पीड़ित महिला के घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद फूड विभाग ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के उस स्टोर पर पहुंच गई। वहां से आइस्क्रीम के सैंपल को कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया है।
शनिवार को ऑनलाइन ऑर्डर कर महिला ने मंगवाया था आईसक्रीम
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 12 में रहने वाली दीपा ने ऑनलाइन शॉपिंग एप से शनिवार सुबह एक जाने-माने ब्रांड का वनिला फ्लेवर आइसक्रीम मंगवाया था। जब उसने आईसक्रीम का डिब्बा खोला तो अंदर कनखजूरा मिला। इसके बाद दीपा ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।
आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी ने भी महिला से किया संपर्क
बाद में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म ने दीपा को पैसे रिफंड कर दिये और फिर आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी की टीम ने भी दीपा से संपर्क कर जांच की बात कही। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर नोएडा फूड विभाग की टीम एक्टिव हो गई। रात में ही दीपा से फूड विभाग ने संपर्क किया और जांच के लिए दीपा के घर पहुंच गई।
ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर की हुई जांच
दीपा से बातचीत करने के बाद फूड विभाग की टीम ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के सेक्टर 22 चौड़ा शहादतपुर में स्थित उस स्टोर में भी गई जहां से आइस्क्रीम को भेजा गया था। फूड विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर जांच और मुआयना किया। जहां आईसक्रीम रखी जाती है उस जगह का भी निरीक्षण किया। फूड विभाग की टीम ने आइस्क्रीम के सैंपल को लेकर जांच के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि स्टोर पर बहुत गंदगी मिली है।