Again Icecream Horror : मुंबई के बाद अब नोएडा में आइसक्रीम के अंदर निकला ….

शेयर करे

नोएडा : तीन दिन पहले मुंबई के मलाड में आईसक्रीम से इंसान की कटी हुई उंगली निकलने के बाद, अब नोएडा में आइसक्रीम के अंदर कनखजूरा मिला है। बताया जाता है कि एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर ऑर्डर कर महिला ने आइसक्रीम मंगवाई थी। जब डिब्बा खोला तो उसके अंदर कनखजूरा मिला। इसके बाद इसकी सूचना फूड सेफ्टी को दे दी गई। फूड विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल भेजा है। फूड विभाग की एक टीम ने पीड़ित महिला के घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद फूड विभाग ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के उस स्टोर पर पहुंच गई। वहां से आइस्क्रीम के सैंपल को कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया है।

शनिवार को ऑनलाइन ऑर्डर कर महिला ने मंगवाया था आईसक्रीम
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 12 में रहने वाली दीपा ने ऑनलाइन शॉपिंग एप से शनिवार सुबह एक जाने-माने ब्रांड का वनिला फ्लेवर आइसक्रीम मंगवाया था। जब उसने आईसक्रीम का डिब्बा खोला तो अंदर कनखजूरा मिला। इसके बाद दीपा ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।

आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी ने भी महिला से किया संपर्क
बाद में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म ने दीपा को पैसे रिफंड कर दिये और फिर आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी की टीम ने भी दीपा से संपर्क कर जांच की बात कही। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर नोएडा फूड विभाग की टीम एक्टिव हो गई। रात में ही दीपा से फूड विभाग ने संपर्क किया और जांच के लिए दीपा के घर पहुंच गई।

ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर की हुई जांच
दीपा से बातचीत करने के बाद फूड विभाग की टीम ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के सेक्टर 22 चौड़ा शहादतपुर में स्थित उस स्टोर में भी गई जहां से आइस्क्रीम को भेजा गया था। फूड विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर जांच और मुआयना किया। जहां आईसक्रीम रखी जाती है उस जगह का भी निरीक्षण किया। फूड विभाग की टीम ने आइस्क्रीम के सैंपल को लेकर जांच के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि स्टोर पर बहुत गंदगी मिली है।

Visited 85 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार से ही निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है। इस बीच, उत्तर
कोलकाता: शहर के सरकारी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ने
कोलकाता : कोलकाता के व्यापारिक केंद्र बड़ाबाजार के मेहता बिल्डिंग में मंगलवार शाम को भयंकर आग लग गई। पुलिस ने
हावड़ा: कुछ दिनों पहले दुर्गापुर से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर बांग्लादेशी 'शहादत' मॉड्यूल का बंगाल पुलिस ने खुलासा किया
हावड़ा: हाल ही में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा तूल पकड़ा लिया है।
नई दिल्ली: लोकसभा में स्पीकर पद को लेकर कल चुनाव होगा। NDA ने ओम बिरला को एक बार फिर अपना
कोलकाता: सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्ना में एक बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने शहर के सड़कों
नई दिल्ली: लोकसभा के नए अध्यक्ष पद को लेकर नया मोड़ आ गया है। इस प्रतिष्ठित पद के लिए अब
कोलकाता : आपने व्रत-त्योहारों पर लोगों को लहसुन-प्याज या तामसिक भोजन से परहेज करते देखा होगा। एकादशी, प्रदोष व्रत से
कोलकाता: बंगाल के लगभग सभी जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। कोलकाता और आसपास के जिलों में भी
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र में आज चर्चा करेंगे कि आपके शरीर के किसी हिस्से में अगर तकलीफ हो गई हो
कोलकाता: ममता ने प्रधानमंत्री से नीट को खत्म करने और पुरानी व्यवस्था बहाल करने का आग्रह किया कोलकाता, जून 24
ऊपर