Kolkata Metro News : मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जोका-माजेरहाट कॉरिडोर को कोलकाता के… | Sanmarg

Kolkata Metro News : मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जोका-माजेरहाट कॉरिडोर को कोलकाता के…

कोलकाता : कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेट्रो रेल के जोका-माजेरहाट खंड को शहर के केंद्र से जोड़ने का काम जोरों पर चल रहा है। कोलकाता मेट्रो के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा गया कि इस पर्पल लाइन में मोमिनपुर से पार्क स्ट्रीट तक के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉरिडोर में विक्टोरिया मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।

बता दें कि स्टेशन के निर्माण के दौरान उत्पन्न कंपन स्तर का आकलन करने और पास के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का भी विशेष ध्यान रखा गया है। स्टेशन स्थल पर कुछ अतिक्रमणकारी पेड़ इस स्टेशन के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि पेड़ों को सभी निर्धारित मानदंडों का पालन करते हुए नजदीकी क्षेत्र में प्रत्यारोपित करने का निर्णय लिया गया। कुल मिलाकर 22 पेड़ों को कोलकाता के पूर्वी हिस्से में कामरडांगा रेलवे भूमि पर पहले ही प्रत्यारोपित किया जा चुका है। इस गलियारे के खिद्दरपोर से पार्क स्ट्रीट तक के सुरंग निर्माण कार्य के लिए, खिद्दरपुर लॉन्चिंग शाफ्ट से दो टनल बोरिंग मशीनें (टीबीएम) तैनात की जाएंगी। वर्तमान में, खिद्दरपुर में सेंट थॉमस स्कूल परिसर के अंदर इस लॉन्चिंग शाफ्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पर्पल लाइन अंततः जोका को एस्प्लेनेड से जोड़ती है।

Visited 11,595 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
12
3

Leave a Reply

ऊपर