Kalighat News : कालीघाट में यहां होगी 22 जनवरी को राम पूजा | Sanmarg

Kalighat News : कालीघाट में यहां होगी 22 जनवरी को राम पूजा

कोलकाता : आगामी 22 जनवरी को कालीघाट में वैकल्पिक स्थान पर राम पूजा की अनुमति कलकत्ता हाई कोेर्ट ने दे दी है। कालीघाट के 66 पल्ली के पास नेपाल भट्टाचार्य लेन में आगामी 22 जनवरी को आयोजकों ने राम पूजा करनी चाही थी। हालांकि उस स्थान पर पूजा को लेकर आयोजकों ने आपत्ति जतायी थी। राज्य का कहना था कि उस जगह पर रास्ता रोक कर पूजा करने से समस्या हो सकती है क्योंकि वह भीड़भाड़ वाला इलाका है। इसे लेकर भाजपा के तुषार कांति घोष समेत पूजा आयोजकों ने कोर्ट का रुख किया था। आखिरकार अदालत के हस्तक्षेप पर कालीघाट में वैकल्पिक स्थान पर राम पूजा की अनुमति आयोजकों को मिली।
यहां पूजा करने के लिए कोर्ट ने दी अनुमति
कालीघाट के देश प्राण शासमल पार्क में पूजा करने को लेकर कोर्ट ने अनुमति दी है। बुधवार को हाई कोर्ट के जस्टिस जॉय सेनगुप्ता की बेंच ने यह निर्देश दिया। राज्य की ओर से आपत्ति जताये जाने के बाद वैकल्पिक स्थान के तौर पर कालीघाट देशप्राण शासमल पार्क की बात राज्य की ओर से कही गयी थी। हालांकि राज्य की ओर से कहा गया कि शाम 4 बजे तक पूरा कार्यक्रम खत्म करना होगा। हालांकि कोर्ट की ओर से पूजा के लिये सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक का समय दिया गया है। हाई कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए आयोजक तुषार कांति घोष ने सन्मार्ग से कहा कि विश्व में प्रख्यात कालीघाट में जहां कोने-कोने से लोग आते हैं, जहां मां काली की पूजा की जाती है, वहां राम की पूजा के लिये कोर्ट जाना पड़ रहा है जो दुर्भाग्य की बात है। हालांकि कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अब आयोजक काफी खुश हैं।
क्या है मामला ?
यहां उल्लेखनीय है कि गत 22 दिसम्बर को पूजा के लिये अनुमति हेतु आवेदन किया गया था मगर स्थानीय थाने की ओर से 4 जनवरी तक कोई जवाब नहीं आने के बाद आयोजकों ने अनुमति के लिये कोर्ट का रुख किया था।

 

Visited 173 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर