कोलकाता : मोचीपाड़ा के बाद अब भांगड़ में चोर के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। यह इलाका कोलकाता पुलिस के अंतर्गत आता है। रविवार की सुबह चोर के संदेह में एक व्यक्ति को रस्सी से बांध कर रखा गया। आरोप है कि बंधे हुए अवस्था में ही उसके साथ मारपीट की गयी। बाद में व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना भांगड़ थाना से महज कुछ मीटर की दूरी पर घटी है। घटना के करीब दो घंटे तक व्यक्ति का शव घटनास्थल पर पड़ा रहा। बाद में घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उसके परिजनों वे उसे उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम अजगर मोल्ला (50) है। वह भांगड़ थानांतर्गत फूलबाड़ी इलाके का रहनेवाला था। इस घटना में सामिल अभियुक्तों की तलाश पुलिस कर रही है।
Visited 150 times, 1 visit(s) today