Jaane Jaan Trailer: ‘जाने जान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, करीना कपूर ने बताई फिल्म की खासियत | Sanmarg

Jaane Jaan Trailer: ‘जाने जान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, करीना कपूर ने बताई फिल्म की खासियत

मुंबई: OTT की दुनिया में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एंट्री करने जा रहीं हैं। फिल्म ‘जाने जान’ का ट्रेलर आज जारी किया गया है। करीना ने पहली बार थ्रिलर फिल्म में एक्टिंग की है। एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करीना के साथ विजय और जयदीप भी मौजूद थे।

करीना की मच अवेटेड फिल्म ‘जाने जान’ का ट्रेलर आज (05 सितंबर) रिलीज किया गया है। फिल्म बड़े पर्दे के बजाय छोटे पर्दे पर नजर आएगी। ये फिल्म सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी है। 21 सितंबर को फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर जारी होने के बाद करीना ने कहा कि यह पहली बार है जब दर्शक मुझे किसी थ्रिलर फिल्म में इस तरह का सीरियस रोल करते हुए देखेंगे। बता दें कि सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे। करीना कपूर स्टारर यह फिल्म रहस्यमयी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है।

फिल्म के स्क्रिप्ट पर बोलीं करीना
‘जाने जान’ के ट्रेलर रिलीज पर करीना ने कहा कि आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। यह पहली बार है जब दर्शक मुझे किसी थ्रिलर फिल्म में इस तरह का गंभीर किरदार निभाते हुए देखेंगे। उन्होंने कहा कि जाने जान एक ऐसी स्क्रिप्ट थी, जिसके बारे में पहली बार सुनते ही मुझे हां कहना पड़ा। मैंने सुजॉय को हमेशा बताया है कि इस फिल्म की यूएसपी इसके कलाकार हैं और जयदीप और विजय के साथ काम करके मैंने बहुत अच्छा समय बिताया। मैं इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकती।

 

‘जाने जान मेरे दिल के करीब’

फिल्म के निर्देशक और लेखक सुजॉय घोष ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं कि दर्शकों को आखिरकार जाने जान की एक झलक देखने को मिलेगी, यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। कलिम्पोंग में सेट इस फिल्म में एक प्रेम कहानी, एक आपराधिक जांच, एक उभरता आकर्षण, मास्टरमाइंड साजिश और प्यार के लिए कुछ भी करने की इच्छा दिखाई देती है। फिल्म में करीना, जयदीप और विजय जैसे दिग्गज कलाकार हैं। 21 सितंबर को यह फिल्म दुनियाभर में रिलीज होगी।

 

फिल्म के ट्रेलर में क्या है खास

ट्रेलर में करीना कपूर खान का ऑनस्क्रीन नाम मिसेज डिसूजा है। वे अपने पड़ोसी से एक राज छिपाती है। वहीं विजय वर्मा जो कि एक पुलिस अधिकारी हैं जो एक मामले की जांच के लिए कलिम्पोंग में है और उनकी मेन सस्पेक्ट मिसेज डिसूजा ही है। बता दें कि फिल्म ‘जाने जान’ कीगो हिगाशिनो के सबसे ज्यादा बिकने वाले जापानी नॉवेल डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है।

Visited 153 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply