TMKOC शो की सोनू ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगाया बड़ा आरोप | Sanmarg

TMKOC शो की सोनू ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगाया बड़ा आरोप

Asit_Modi-Palak_Sindhwan-TMKOC

नई दिल्ली: एंटरटेनमेंट सेक्शन में सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा देश-दुनियां में बहुत लोकप्रिय है। इसके कुछ कैैरेक्टरस जैसे जेठालाल, दयाबेन, भिड़े, तारक मेहता दुनिया भर में फेमस हैं। शो कि सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन following है। हाल ही में शो कि और एक फेमस कैरेक्टर सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी ने शो छोड़ दिया। शो छोड़ने के बाद उन्होंने शो के निर्माता असित मोदी पे कई आरोप लगाए, जिसके बाद न‌िर्माता असित मोदी ने अब इस पर चुप्‍पी तोड़ी है।

 

असित मोदी ने कहा…..

असित मोदी ने कहा कि “उन्हें दुख हुआ क्योंकि वह पलक को अपनी बेटी जैसी मानते हैं। उन्होंने बताया कि जब भी कोई अभिनेता शाे छोड़ता है, तो वह इमोशनल हो जाते हैं, क्योंकि वह उन सभी को अपना परिवार मानते हैं, लेकिन उनके मन में किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं है, क्योंकि उनका लक्ष्य एक मनोरंजक शो बनाना है। पेमेंट विवाद पर असित मोदी ने कहा कि सबको पैसे समय पर ही दिया जाता है। साथ ‌ही अगर कोई अभिनेता छुट्टी मांगता है, तो वह भी दी जाती है।”

पलक सिंधवानी ने लगाया आरोप….

सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी ने कहा कि “शो के नीर्माता असित मोदी उनके शो से बाहर निकलने को मुश्किल बना रहे थे। पलक ने बताया कि उन्हें कई तरह के हेल्‍थ प्रोब्लमस हैं, फिर भी उन्हें सेट पर घंटो तक रोका जाता था। कोई उनकी बात नहीं सुनता और उन्हें पांच मिनट के शूट के लिए भी 10 घंटे तक बैठना पड़ता था।”

 

रोहित सिंह

Visited 247 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
7
0

Leave a Reply

ऊपर