‘उलझ’ का टीज़र हुआ रिलीज, IFS अधिकारी की भूमिका में नजर आई जान्हवी | Sanmarg

‘उलझ’ का टीज़र हुआ रिलीज, IFS अधिकारी की भूमिका में नजर आई जान्हवी

मुंबई: बॉलीवुड स्टार जान्हवी कपूर की नई फ‌िल्म उलझ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर में देखा जा सकती है क‌ि जान्हवी एक IFS अधिकारी की भूमिका में नजर आ रही ‌हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी हैं। इस टीज़र में जान्हवी एक भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी के रूप में प्रभावित करती हैं। वह खुद के एक शक्तिशाली और पहले कभी न देखे गए अवतार का वादा करती है। टीज़र फिल्म की मनोरंजक कहानी की झलक दिखाता है और कैसे जान्हवी का किरदार, एक युवा राजनयिक, एक खतरनाक साजिश में फंस जाता है। वह अपने परिचित परिवेश से बहुत दूर तैनात है, और आशाजनक दिखती है। हालांकि, टीजर में मेकर्स ने अन्य किरदारों का खुलासा नहीं किया है।

क्या है फिल्म की स्टोरी?

बता दें क‌ि यह फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म देशभक्ति थ्रिलर के रूप में पेश की गई, उलाहना परवीज़ शेख और सरिया द्वारा लिखी गई है। इसके डायलॉग अतिका चौहान ने लिखे हैं। जान्हवी, गुलशन और रोशन के अलावा, फिल्म के कलाकारों में आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मियांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी शामिल हैं।जान्हवी ने सितंबर 2023 में फिल्म की शूटिंग पूरी की और तब, उन्होंने सेट से कुछ तस्वीरों के साथ एक लंबा और भावनात्मक नोट लिखा था।

Visited 92 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर