नई दिल्ली : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तब्बू को आप सब जानते ही होंगे। एक्ट्रेस तब्बू ने हाल ही में अपने फैंस को खुशखबरी दी हैं। बता दें कि एक्ट्रेस को मैक्स प्रीक्वल सीरीज़ ड्यून-प्रोफेसी में एक अहम किरदार निभाने के लिए कास्ट किया गया है। हालांकि अभी तक सीरीज की टीम ने रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। बताते चले की तब्बू इससे पहले ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘नेमसेक’ नाम की दो हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। तब्बू की पिछली फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ साल 2012 में रिलीज हुआ था। बता दें कि इस मूवी ने 4 ऑस्कर भी जीते हैं।
यह किरदार निभाएंगी एक्ट्रेस…
बता दें कि तब्बू सीरीज में सिस्टर फ्रेंसेस्का का किरदार निभाने वाली हैं, जो होशियार और काफी आकर्षक है। वह एक ऐसा किरदार निभा रही हैं, जो एक समय पर एक बड़े राजा से प्यार करती है और उसका लौटना सम्राट के महल के संतुलन को बिगाड़ देता है। गौरतलब है कि इस सीरीज की शुरुआत मूल रूप से साल 2019 में ड्यून द सिस्टरहुड शीर्षक के साथ हुई थी।