नई दिल्ली: 2025 की प्रसिद्ध फिल्म पुष्पा-2 का गाना “दमंते पट्टुकोरा” 20 दिन बाद इंटरनेट से हटा लिया गया है। इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद गहरा गया था। गाने को टी-सीरीज ने 24 दिसंबर को रिलीज किया था और इसे देवी श्री प्रसाद ने कंपोज़ किया था, जबकि अल्लू अर्जुन ने इसे गाया था। गाने में पुष्पा (अल्लू अर्जुन) और पुलिस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) के बीच तनावपूर्ण मुकाबला दिखाया गया है। गाने की कुछ लाइनें जैसे “शेखावत, अगर हिम्मत है तो पकड़के दिखा शेखावत!” और “अगर तुम मुझे पकड़ोगे तो मैं सिंडिकेट छोड़ दूंगा!” पुष्पा के साहसी और निडर रवैये को उजागर करती हैं। गाने में पुष्पा अपना ठान लेता है कि अगर उसे पकड़ा गया, तो वह जंगल में मजदूर के रूप में लौट जाएगा।
हालांकि, गाने के बोल बोल्ड और उत्तेजक थे, जो शुरुआत में फैन्स को रोमांचित कर रहे थे। लेकिन बाद में यह विवाद का कारण बन गया। लोग इस गाने को 4 दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हुई दुखद भगदड़ से जोड़ने लगे, जिसमें एक गंभीर हादसा हुआ था। इस हादसे की जांच अब भी जारी है। गाने के बोल को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई, और कई लोगों ने गाने के बोल पर आपत्ति जताई।
इसके बाद टी-सीरीज ने गाने को 20 दिन बाद हटा लिया। पुष्पा-2, जिसमें रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन प्रमुख भूमिकाओं में हैं, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में शानदार कमाई की है।
यह गाना और उसके विवाद ने फिल्म के प्रमोशन को नया मोड़ दिया है, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठाता है कि क्या बोल्ड लिरिक्स के कारण विवाद बढ़ाना जरूरी था।