नई दिल्ली: मोस्ट अवेटेड मेडिकल ड्रामा ‘मुंबई डायरी’ का सीजन 2 रिलीज हो चुका है। ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर इसे देखा जा सकता है। दूसरे सीजन में पहले सीजन की कहानी के आग दिखाया गया है। निखिल आडवाणी के निर्देशन में इसे बनाया गया है। शो में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी ने शानदार एक्टिंग की है। इस शो को देखने से पहले इसके रिव्यू के बारे में अच्छी तरह जान लें।
ये है कहानी
26/11 के हादसे में मारे गए पुलिस ऑफिसर की पत्नी मिसेज केल्कर डॉ कौशिक ओबेरॉय के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा देती हैं, जो बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के ट्रामा विभाग के हेड हैं। सभी डॉक्टर्स के साथ खुद उन्होंने भी खुद को दोषी मान लिया है। इसका फैसला जल्द ही आने वाला है। उधर मुबंई में बारिश की वजह से हालात खराब हो गए हैं। पूरे शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इधर सभी अस्पताल में हर दिन की तरह अपना काम खत्म करके घर जा ही रहे होते हैं लेकिन वहीं फंस जाते हैं। 27/11 के बाद एक नई मुसीबत बारिश के रूप में उनके सामने खड़ी हो जाती है। अगर एक्टिंग की बात करें तो, मोहित रैना को हम पहले भी कई शोज में देख चुकें है। वह हमेशा ही अपने किरदार के साथ न्याय करते हैं। वहीं शो में और भी दमदार कलाकारों की टोली देखने को मिली है, जिसमे कोंकणा सेन ने बेहद कमाल की एक्टिंग की है। इस सीरीज में एक बार फिर उन्होंने अपने काम से साबित कर दिया है कि वह एक बेहतरीन अदाकारा है। बाकी टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे, प्रकाश बेलावाड़ी और रिद्धि डोगरा ने भी अपने किरदारों का बखूबी निभाया है। कहीं-कहीं कुछ कमी लगी है लेकिन हम उसे इग्नोर कर सकते है। ऐसे कहानी दमदार है।