मुंबई : हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री हेमा मालिनी ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी और बला की खूबसूरती से करोड़ों दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी आज भी लोगों की उतनी ही पसंदीदा अभिनेत्री हैं। अभिनेत्री ने साउथ से बॉलीवुड में एंट्री ली। फिल्मी दुनिया से लेकर अभिनेत्री ने सियासत तक का सफर तय किया है। अभिनेत्री और भाजपा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिए इस खास मौके पर जानते हैं अभिनेत्री की जिंदगी से जुड़ी खास बातें।
हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्तूबर 1948 को तमिलनाडु के अम्मंकुदी में हुआ था। हेमा मालिनी दक्षिण भारत से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई।
ऐसे करियर बनाने का सपना देखा
अभिनेत्री का पूरा नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के आंध्र महिला सभा से की थी। इसके बाद वह पढ़ाई के लिए दिल्ली आईं और यहां तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एडमिशन लिया। हालांकि, पढ़ाई के साथ-साथ बचपन से ही हेमा को अभिनय का काफी ज्यादा शौक थ। फिर जब उन्हें अपना यह शौक पूरा करने का मौका मिला तो वह 12वीं तक की भी पढ़ाई नहीं कर पाईं। हेमा मालिनी के पिता वीएस आर चक्रवर्ती तमिल फिल्मों के निर्माता थे। इसी वजह से हेमा की दिलचस्पी अभिनय की ओर हुई। साल 1961 में काफी कम उम्र में ही हेमा मालिनी को एक फिल्म में डांसर का रोल निभाने का मौका मिला। इस रोल को करने के बाद उन्होंने फिल्मों में ही अपना करियर बनाने का सपना देखा। हेमा मालिनी ने 1968 में मशहूर अभिनेता राज कपूर के साथ फिल्म सपनों का सौदागर से डेब्यू किया था। अपनी पहली फिल्म से ही हेमा बॉलीवुड में छा गईं, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कई हिट फिल्में दी हैं
हेमा ने पहली फिल्म के बाद लगातार कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दीं। हेमा ने ‘शोले’, ‘सीता गीता’, ‘नसीब’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘त्रिशूल’, ‘क्रांति’, ‘प्रेम नगर’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। हेमा ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ किया लेकिन, कुछ अभिनेताओं के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही। इनमें से एक राजेश खन्ना भी हैं। सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ हेमा ने 10 हिट फिल्में दीं। वहीं, धर्मेंद्र के साथ उन्होंने 35 फिल्मों में काम किया। कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी की वजह से वह बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ बनीं।
राजनीति में भी अपना दमखम दिखाया
बॉलीवुड में जलवा बिखेरने के बाद अभिनेत्री ने राजनीति में भी अपना दमखम दिखाया। हेमा मालिनी ने राजनीति में 2004 में कदम रखा। साल 2004 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और वह राज्यसभा तक भी पहुंचीं। इसके अलावा वह दो बार लोकसभा सांसद भी चुनी गईं। वह मधुरा सीट से मौजूदा समय में भी सांसद हैं। दरअसल, विनोद खन्ना की बदौलत हेमा सियासत में आईं और अपना करियर बनाया। हेमा रुपहले पर्दे के अलावा वह बतौर राजनेता भी काफी सक्रिय हैं। इसके अलावा वह अपने परिवार के साथ भी काफी समय बिताती हैं। अक्सर उन्हें अपने पति और अभिनेता धर्मेंद्र के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जाता है।