‘ये मेरी सुनते नहीं हैं, अगर सुनते तो….’, अरबाज खान की दूसरी शादी पर बोले सलमान खान | Sanmarg

‘ये मेरी सुनते नहीं हैं, अगर सुनते तो….’, अरबाज खान की दूसरी शादी पर बोले सलमान खान

मुंबई : सलमान खान के कंट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस 17’ का कल रात ग्रैंड फिनाले हुआ। इस दौरान स्टेज पर कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। उन्हीं सितारों में सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान भी शामिल थे। ‘बिग बॉस’ के इस सीजन के कई एपिसोड में अरबाज और सोहेल भी प्रतियोगियों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए थे। कल रात जब स्टेज पर एक साथ अरबाज और सलमान आए तब कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा आज भी सोशल मीडिया पर हो रही है।
अरबाज हुए शर्म से लाल
बॉलीवुड में इन दिनों अभिनेता अरबाज खान सुर्खियां बटोर रहे हैं। 24 दिसंबर 2023 को उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान के साथ दूसरी बार निकाह किया। कल रात जब वे ‘बिग बॉस’ के फिनाले में आएं तब उनकी एंट्री पर शादी से जुड़ा हुआ एक गाना बजाया गया। गाने के खत्म होने के बाद अरबाज शर्माते हुए बोले, ‘अरे आप लोग तो ऐसे कर रहे हैं, जैसे मैं पहला हूं जिसने शादी की है।’
अरबाज करेंगे और शादियां
‘बिग बॉस 17’ के फिनाले में जब स्टेज पर सलमान और अरबाज मौजूद थे उसी दौरान कॉमेडियन भारती सिंह भी स्टेज पर आईं। भारती आते ही अपने चिर परचित अंदाज में अरबाज से बोलीं, ‘आपने अपनी शादी में मुझे क्यों नहीं आमंत्रित किया।’ भारती के सवाल को सुनकर अरबाज ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘कोई नहीं अगली शादी में बुला लेंगे, हां किसी और की…!’
सलमान की नहीं सुनते अरबाज
कल रात ‘बिग बॉस 17’ के स्टेज पर कॉमेडियन भारती सिंह ने न सिर्फ अरबाज के साथ मस्ती की बल्कि वे सलमान खान को भी छेड़ती नजर आईं। भारती ने सलमान से पूछा, ‘जब अरबाज ने आपसे कहा कि वे दूसरी शादी करना चाहते हैं तब आपने बड़े भाई होने के नाते अरबाज को कोई सलाह नहीं दी।’ इस पर सलमान ने हंसते हुए कहा, ‘अरबाज किसी की सुनता ही नहीं, अगर सुना होता तो…’ सलमान ने जान बुझ कर अपना जवाब अधूरा रहने दिया। सोशल मीडिया पर सलमान खान का ये बयान काफी वायरल हो रहा है।

 

Visited 119 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply