नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का घर टूटता हुआ दिख रहा है। कई दिनों से युजवेंद्र चहल की उनकी वाइफ धनाश्री वर्मा के साथ तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। इसके बाद सोशल मीडिया पर धनाश्री को जम कर ट्रोल किया जा रहा है। इस पर चुप्पी तोड़ते हुए धनाश्री ने भी अपना पक्ष रखा है। धनाश्री ने एक पोस्ट करते हुए सभी को जवाब दिया।
क्या था पोस्ट में ?
धनाश्री ने अपने पोस्ट में कहा कि ” पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन रहे हैं। जो बात वास्तव में परेशान करने वाली है वह है आधारहीन लेखन, तथ्य-जाँच से रहित, और नफरत फैलाने वाले अनाम ट्रोल्स द्वारा मेरी प्रतिष्ठा का हनन। मैंने अपना नाम बनाने के लिए वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी खामोशी कमजोरी की निशानी नहीं पर ताकत की है। जबकि नकारात्मकता ऑनलाइन आसानी से फैलती है, दूसरों के उत्थान के लिए साहस और करुणा की आवश्यकता होती है। मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान केंद्रित करना और अपने मूल्यों को पकड़कर आगे बढ़ना चुनती हूं। औचित्य की आवश्यकता के बिना सत्य सीधा खड़ा रहता है। ओम नमः शिवाय।”
इस वजह से चालू हुआ बवाल
यह सारा बवाल तब चालू हुआ जब धनाश्री की एक शख्स के संग तस्वीर वायरल हुई। इस तस्वीर में वह एक 35 साल के कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर संग दिख रही हैं। इस मामले में प्रतीक ने सामने आकर यह क्लीर किया था कि उनके और धनाश्री के बीच ऐसा कुछ नहीं है। धनाश्री और चहल ने सोशल मीडिया से एक दूसरे के सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थी। इसके बाद ही धनाश्री का नाम प्रतीक से साथ तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में धनाश्री और प्रतीक एक दूसरे के बेहद करीब देखे जा सकते हैं।