Sourav Ganguly : दादा के ट्वीट से सोशल मीडिया पर मची हलचल | Sanmarg

Sourav Ganguly : दादा के ट्वीट से सोशल मीडिया पर मची हलचल

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब कप्तानों में सौरव गांगुली ‘दादा’ का नाम शुमार है। सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर बेहतरीन रहा है। बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी सौरव गांगुली संभाल चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट के बाद लगातार कई तरीके के कयास लगा रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया उपयोगकर्ता लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
वीडियो किया ट्वीट
सौरव गांगुली ने जो वीडियो ट्विटर पर ट्वीट किया है, उस वीडियो में सौरव गांगुली के करियर की कई फोटोज हैं, जिसका एक मजेदार वीडियो बनाया गया है। इस वीडियो में सौरव गांगुली ने अपने शतक से लेकर वर्ल्ड कप 2003 सहित अपने करियर के अहम लम्हों को वीडियो के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

 

बस कुछ और घंटों का इंतजार
 सौरव गांगुली ने वीडियो कैप्शन में लिखा है कि आप सब अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें, बल कुछ घंटों का इंतजार है। इसके बाद से सोशल मीडिया फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस का मानना है कि जल्द सौरव गांगुली की बॉयोपिक आ सकती है… तो वहीं, कुछ फैंस का कहना है कि सौरव गांगुली जल्द कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं।

 

Visited 315 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर