क्यों बंद हुए Facebook, Instagram और Messenger? Meta ने दिया जवाब | Sanmarg

क्यों बंद हुए Facebook, Instagram और Messenger? Meta ने दिया जवाब

Fallback Image

नई दिल्ली: Meta की दो प्रमुख सर्विसेस Facebook और Instagram मंगलवार देर शाम काम नहीं कर रही थी। दुनियाभर में कल इसकी सेवा प्रभावित थी। यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर इनकी सर्विसेस के बंद होने की शिकायत कर रहे थे।

इस दौरान करोड़ों यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। वहीं इंस्टाग्राम पर फीड अपडेट नहीं हो रही थी। करीब एक घंटे तक ये स्थिति बनी रही। हालांकि, देर रात कंपनी ने अपनी सर्विसेस को ठीक कर लिया था। मेटा की सर्विसेस बंद होने की वजह टेक्निकल दिक्कत थी। हालांकि, कंपनी ने इस दिक्कत के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है।

क्यों सेवाएं हुई प्रभावित ?
हजारों लोगों ने Down Detector पर वेबसाइट्स के डाउन होने की शिकायत की थी। मेटा के स्पोकपर्सन Andy Stone ने कहा कि मंगलवार को इस दिक्कत को दूर कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से इस परेशानी के लिए माफी भी मांगी है।

स्टोन ने लिखा, ‘आज सुबह (अमेरिकी समयानुसार) एक टेक्निकल दिक्कत की वजह से लोगों को हमारी कुछ सर्विसेस को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही थी। हमने इस दिक्कत को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी रिस्टोर किया है। हम लोगों को हुई असुविधा के लिए उनसे माफी मांगते हैं।’

क्या बोले Elon Musk ? 
Facebook और इंस्टाग्राम के डाउन होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स की बाढ़ आ गई। इस प्लेटफॉर्म पर फेसबुक डाउन, इंस्टाग्राम डाउन से जुड़े कीवर्ड्स टॉप ट्रेंड करने लगे। लोग लगातार मीम्स शेयर कर रहे थे। इस मौके पर ऐलॉन मस्क ने भी एक पोस्ट कर Meta पर तंज किया।

यह भी पढ़ें: Howrah Metro: देश को मिली पहली अंडर वाटर मेट्रो, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

उन्होंने लिखा, ‘अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं, तो ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी सर्विसेस अभी भी काम कर रही हैं।’ कुछ लोगों को ऐसा लग रहा था कि उनका अकाउंट हैक हुआ है। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं था। अगर आपने कुछ वक्त बाद सर्विसेस को लॉगइन किया होगा, तो ये पहली की तरह ही काम कर रही थी।

Visited 59 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर