Today Gold Price: सोने-चांदी के भाव को लेकर आया ताजा अपडेट….. | Sanmarg

Today Gold Price: सोने-चांदी के भाव को लेकर आया ताजा अपडेट…..

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। बृहस्पतिवार को, स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमत 350 रुपये गिरकर 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पहले बुधवार को सोने का भाव 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, इस बीच चांदी की कीमत 300 रुपये की वृद्धि के साथ 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि एक दिन पहले चांदी का भाव 91,200 रुपये प्रति किलोग्राम था। लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही, जिससे 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 रुपये घटकर 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।कारोबारियों ने बताया कि सोने की कीमतों में गिरावट का कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की कमजोर मांग है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 211 रुपये या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 75,145 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, चांदी के दिसंबर डिलिवरी अनुबंध की कीमत 313 रुपये या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 89,185 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Visited 174 times, 12 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर