नई दिल्ली: टाटा ग्रुप का आईपीओ (IPO) 20 साल बाद आज खुल गया। इस IPO की बुधवार(22 नवंबर) को धमाकेदार ओपनिंग हुई। बता दें कि इससे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आखिरी IPO साल 2004 में शेयर मार्केट में लिस्टेड हुआ था। जानकारों का कहना है कि यह पिछले 10 साल का सबसे चर्चित IPO बन गया है। बुधवार सुबह 10 बजे ओपन होने के बाद यह कुछ ही घंटे में दोगुने से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया। टाटा के IPO ने ग्रे मार्केट में निवेशकों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया।
टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO ने 21 नवंबर को 67 एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए। टाटा ग्रुप की यह कंपनी मुख्य रूप से ऑटोमेटिव इंडस्ट्री पर बेस्ड है। 22 नवंबर से शुरू होने के बाद यह IPO बोली के लिए 24 नवंबर 2023 तक खुला रहेगा। टाटा ग्रुप की कंपनी ने टाटा टेक्नोलॉजीज के लिए प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 3,042.51 करोड़ रुपये मार्केट से लेने का प्लान कर रही है। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होगा। ग्रे मार्केट में यह शेयर 355 रुपये के प्रीमियम तक चढ़ गया।
24 नवंबर तक बोली के लिए खुला रहेगा
टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज खुलने के बाद 24 नवंबर 2023 यानी शुक्रवार तक बोली के लिए खुला रहेगा कंपनी की तरफ से इसका प्राइस बैंड 475 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ 100 प्रतिशत ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए उपलब्ध है। एक बोलीदाता लॉट में आवेदन कर सकता है। आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 30 शेयर शामिल होंगे। एक रिटेल इनवेस्ट को बिडिंग के लिए कम से कम 15,000 (500 x 30) की जरूरत होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर 27 या 28 नवंबर को अलॉट किये जा सकते हैं।