सिंधिया ने वित्तमंत्री संग की बैठक, डाक विभाग की उन्‍न्नति के लिए मांगा धन | Sanmarg

सिंधिया ने वित्तमंत्री संग की बैठक, डाक विभाग की उन्‍न्नति के लिए मांगा धन

नयी दिल्ली : भारतीय डाक को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाने और ग्राहक आधार तथा परिचालन दक्षता बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर भारतीय डाक को मुनाफे में लाने पर चर्चा की। सिंधिया ने शनिवार को दिल्ली में डाक विभाग के अधिकारियों के साथ वित्त मंत्री के समक्ष पूंजीगत व्यय की अपनी मांगें रखीं, ताकि 2029 तक इसे मुनाफे में लाया जा सके।

नई विकास योजना पेश की : वित्त मंत्री के साथ बैठक के दौरान, सिंधिया ने भारतीय डाक के लिए एक नई विकास योजना पेश की। उन्होंने कहा कि विभाग लागतों को युक्तिसंगत बनाने और ज्यादातर प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रहा है। मंत्री को उम्मीद है कि विभाग ग्राहक संतुष्टि पर ध्यान देते हुए लाभ कमाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहले से जारी व्यापार प्रक्रिया री-इंजीनियरिंग की कवायद को वित्त मंत्रालय से निवेश पाकर बहुत लाभ होगा।

बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण पर जोर : सिंधिया ने बैठक में कहा कि उक्त पूंजीगत व्यय के लिए वित्त मंत्रालय से निवेश के साथ ही देश भर में डाकघरों और कर्मचारियों के आवास के बुनियादी ढांचे के विकास और नवीनीकरण पर ध्यान दिया जाएगा। सिंधिया ने कहा कि विभाग प्रक्रियाओं को स्वचालित करने के लिए काम करेगा ताकि उन्हें
कुशल और भविष्य के लिए तैयार किया जा सके।

Visited 11 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर