रिलायंस समूह ने कैंसर के इलाज से जुड़ी कर्किनोस हेल्थकेयर का किया अधिग्रहण | Sanmarg

रिलायंस समूह ने कैंसर के इलाज से जुड़ी कर्किनोस हेल्थकेयर का किया अधिग्रहण

375 करोड़ रुपये किया अधिग्रहण, इसकी 60 अस्पतालों के साथ साझेदारी

नयी दिल्ली : अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कैंसर का शीघ्र पता लगाने और इलाज के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान मुहैया कराने वाली कर्किनोस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का 375 करोड़ रुपये में अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कार्किनोस का गठन 24 जुलाई, 2020 को भारत में किया गया था। कंपनी ने दिसंबर 2023 तक लगभग 60 अस्पतालों के साथ साझेदारी की है। इस कंपनी की सेवाओं की कीमत मौजूदा दरों से काफी कम है। इसके बावजूद कंपनी अच्छा लाभ कमा रही है। इसके पिछले प्रमुख निवेशकों में इवर्ट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (टाटा संस की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी), रिलायंस डिजिटल हेल्थ लिमिटेड (रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी), मेयो क्लिनिक (यूएस), सुंदर रमन (रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स के निदेशक) और रवि कांत (टाटा मोटर्स के पूर्व एमडी) शामिल थे।

Visited 12 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर