WhatsApp में आया नया फीचर, क्या आपने Use किया? | Sanmarg

WhatsApp में आया नया फीचर, क्या आपने Use किया?

whatsapp

नई ‌दिल्ली: WhatsApp का नया मैसेज ड्राॅफ्ट फीचर गूगल ओन्ड जीमेल की तरह होगा। इस फीचर की मदद से अधूरे मैसेज ड्रॉफ्ट हो जाएंगे। मतलब आपको बार-बार एक ही मैसेज को लिखना नहीं पड़ेगा। यूजर पहले के लिखे मैसेज में सुधार करके उसे भेज सकते हैं। इससे पहले तक कई बार आप मैसेज टाइप करते थे, फिर किसी काम के सिलसिले में कोई दूसरा ऐप ओपन कर देते थे, जिससे मैसेज डिलीट हो जाता था। लेकिन नए मैसेज ड्रॉफ्ट फीचर से काफी सुविधा होने वाली है। इसके अलावा WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर ‘Sticker Prompts’ लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अपने स्टेटस में आसानी से पोल्स बना सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को अपने संपर्कों से ओपिनियन लेने और अपने स्टेटस को अधिक इंटरैक्टिव बनाने का मौका देता है।

इसमें है मल्टिपल चॉइस और Add Yours ऑप्शन

Sticker Prompts फीचर में यूजर्स को पोल्स में मल्टिपल चॉइस विकल्प देने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, ‘Add Yours’ स्टिकर भी जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स इंटरेक्टिव चैलेंज या प्रॉम्प्ट्स बना सकते हैं और उनके कॉन्टैक्ट्स आसानी से इसमें शामिल हो सकते हैं।

इंस्टाग्राम जैसा फीचर

यह फीचर इंस्टाग्राम के ‘Add Yours’ स्टिकर से प्रेरित है, जो पहले से ही इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है। इसका उपयोग यूजर्स को किसी भी थीम, सवाल या एक्टिविटी पर विचार साझा करने और जानने का मौका देता है, जिससे प्लेटफॉर्म पर इंगेजमेंट बढ़ता है। Sticker Prompts फीचर से WhatsApp यूजर्स को अपने स्टेटस पर बेहतर कनेक्ट होने और दूसरों के विचार जानने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके स्टेटस पर इंटरैक्शन और भी रोचक और आसान हो जाएगा।

Visited 79 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर