नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार(09 जनवरी) का दिन कारोबारी सत्र के लिए उठापटक भरा रहा। बाजार के मुख्य सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। BSE सेंसेक्स 30 अंक या 0.04 प्रतिशत की थोड़ी बढ़त के साथ 71,386 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान दिन में सेंसेक्स ने 72,035 अंक के उच्चतम स्तर को भी छुआ, लेकिन फिर वह 72,000 के नीचे लुढ़क गया।
NSE निफ्टी 31 अंक की मामूली बढ़त के साथ 21,544 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 21,724 के हाई स्कोर को छुआ। आज के कारोबारी सत्र में NSE पर बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वालों के मुकाबले अधिक रही। कारोबारी सत्र में लार्ज कैप की अपेक्षा मिड और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा। निफ्टी स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.44 प्रतिशत और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
इन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव
आज के ट्रेड में लार्सन 1.55 फीसदी, भारती एयरटेल 1.50 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.32 फीसदी, सन फार्मा 1.25 फीसदी, टाटा स्टील 1.21 फीसदी, एनटीपीसी 1.11 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.97 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है। जबकि नेस्ले 1.03 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.90 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.88 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.80 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.57 फीसदी, टाइटन 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।