शेयर बाजार में बड़ी रिकवरी, निवेशकों की संपत्ति में 12.75 लाख करोड़ रुपये का उछाल | Sanmarg

शेयर बाजार में बड़ी रिकवरी, निवेशकों की संपत्ति में 12.75 लाख करोड़ रुपये का उछाल

नई दिल्ली: कल भंयकर गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी गई। बीएसई Sensex आज 2300 अंक चढ़कर 74,382.24 पर बंद हुआ, जबकि NSE निफ्टी 735.85 अंक चढ़कर 22,620.35 पर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी में भी 2,126 अंक चढ़कर 49,054 लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा, मिडकैप और स्‍मॉल कैप इंडेक्‍स में भी धुंआधार तेजी रही।

आज BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सभी शेयरों में शानदार तेजी रही। सबसे ज्‍यादा तेजी इंडसइंड बैंक में 7.75 फीसदी की रही। इसके बाद टाटा स्‍टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक में 7 फीसदी की रही। सबसे कम उछाल एल एंड टी के शेयरों में सिर्फ 0.20 फीसदी की रही।

74 स्टॉक ने लगाया अपर सर्किट
एनएसई के 2,771 शेयरों में से आज 1,956 शेयरों में उछाल रही, जबकि 721 शेयरों में गिरावट आई। 94 शेयर अनचेंज रहे. 69 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 89 शेयर 52 सप्‍ताह के लो लेवल पर थे। 74 शेयरों में अपर सर्किट रहा जबकि 267 शेयरों में लोअर सर्किट रहा।

यह भी पढ़ें: Election Results: TDP और JDU बढ़ाएगी BJP की टेंशन ? INDI के पास है मौका?

निवेशकों की 13 लाख करोड की कमाई
कल के भारी गिरावट के बाद जब आज मार्केट ओपन हुआ तो धुआंधार तेजी आई और सेंसेक्‍स के साथ ही इसका मार्केट कैप भी तेजी से चढ़ा बीएसई का मार्केट कैप एक बार फिर 400 लाख करोड़ के पार चला गया। कल की तुलना में आज बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 407.8 लाख करोड़ रुपये हो गया।

इन 10 शेयरों में शानदार तेजी
अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर 11.11 फीसदी चढ़कर 1,828 रुपये पर पहुंच गया। Adani Port के शेयर में 8.45 फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा ट्रेंट में 8 फीसदी आदित्‍य बिरला फैशन रिटेल में 15 फीसदी की तेजी रही। वोडाफोन आइडिया के शेयर 12 फीसदी, JSW Steel के शेयर 10 फीसदी, ज्‍योति लैब्‍स 13.64 फीसदी, अमरा राजा एनर्जी में 12.48 फीसदी, NALCO के शेयर 11 फीसदी, चंबल फर्टलाइजर 11 फीसदी और SAIL के स्‍टॉक में 10 फीसदी की तेजी आई।

 

Visited 57 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर