State Health Society of Bihar ने डॉक्टर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, तुरंत करें अप्लाई | Sanmarg

State Health Society of Bihar ने डॉक्टर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, तुरंत करें अप्लाई

nitish_kumar

बिहार : बिहार सरकार की स्टेट हेल्‍थ सोसाइटी (एसएचएस) ने राज्य में आयुष डॉक्टरों की भर्ती की घोषण की है। बिहार में आयुष डॉक्टर (आयुर्वेदिक) के 1411 रिक्त पदों, आयुष डॉक्टर (होम्योपैथिक) के 706 पदों और आयुष डॉक्टर (यूनानी) के 502 पदों की भर्ती निकाली गई है। इस नियु‌क्ति के लिए आवेदन 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक रहेगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन प्रकिया पूरी कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से एसएचएसबी की ऑफिशियल वेबसाट https://shs.bihar.gov.in// पर जाकर भरा जा सकेगा। 21 दिसंबर 2024 को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है।

यह होनी चाहिए योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति ने पदानुसार (बीएएमएस)  बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी, (बीचएमएस) बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी या (बीयूएमएस) बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी किया होना चाहिए। इसके अलावा बिहार राज्‍य आयुर्वे‌दिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, पटना में अभ्यर्थी रजिस्टर होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अलावा आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, और अधिकतम आयु वर्गानुसार 37/ 40/ 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

1. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

2. वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें

3. इसके बाद आपको पहले मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करना होगा।

4. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य विवरण भरकर आवेदन प्रकिया पूरी करें।

5. अंत में, उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए फार्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

क्या होगा वेतन ?

इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 32 हजार रुपये प्रति महीना वेतन मिलेगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए SHSB की ऑफिशियल वेबसाइट https://shs.bihar.gov.in// पर जाकर देख सकते हैं।

 

…रोहित सिंह

 

Visited 136 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply

ऊपर