पटना-बेंगलुरू सहित तीन ठिकानों पर छापेमारी
पटना : बिहार रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता हुलास पांडे से जुड़े तीन ठिकानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी पटना, बेंगलुरु और दिल्ली में एक साथ की गयी। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी के एक प्रमुख कद्दावर नेता हुलास पांडे रेत खनन मामले में वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित आरोपों के लिए जांच के दायरे में हैं। ईडी ने मामले की बारीकियों पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
ईडी अधिकारियों ने कथित अवैध रेत खनन मामले में धनशोधन की जांच के तहत पटना और कुछ अन्य स्थानों पर राजनीति से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों पर शुक्रवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पटना में दो-तीन और बेंगलुरु में एक परिसर पर छापा मारा गया। सूत्रों ने कहा कि कार्रवाई हुलास पांडे नामक व्यक्ति और कुछ अन्य के खिलाफ की जा रही है।
पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल में खुद को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का सदस्य बताया है। सूत्रों ने कहा कि ईडी बिहार में रेत खनन से जुड़े धनशोधन मामले की जांच कर रही है। इस सिलसिले में राजनीति से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस टीमों के सहयोग से ईडी अधिकारियों की टीमों द्वारा तीन शहरों में संपत्तियों की गहन जांच की जा रही थी।