Kolkata Weather : अब से कुछ ही देर में कोलकाता में चल सकती है इतने कि.मी की रफ्तार से हवाएं | Sanmarg

Kolkata Weather : अब से कुछ ही देर में कोलकाता में चल सकती है इतने कि.मी की रफ्तार से हवाएं

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बुधवार की रात से एक बार फिर बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। अलीपुर मौसम विभाग ने बुधवार काे कहा कि कोलकाता के अलावा उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मिदनापुर, हावड़ा, हुगली में आंधी आ सकती है। इन जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसके अलावा पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया जैसे जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। दक्षिण बंगाल के इन 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मालूम हो कि महानगर में पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी पड़ रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जतायी है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में बुधवार से लगातार तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही उत्तर बंगाल में 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

Visited 184 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर