कोलकाता : महानगर में बीते कुछ दिनों से मौसम काफी सुहाना बना हुआ है। मौसम में बदलाव से लोगों को उमस भरी गर्मी से बहुत राहत मिली है। बताते चलें कि शुक्रवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकत तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हालांकि राज्य के लोगों के मन में यह सवाल घूम रहा है कि रथयात्रा के अवसर पर यानी रविवार को मौसम कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों के इस प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया है कि रथयात्रा के दिन राज्य भर में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना है, वहीं दक्षिण बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय मानसून अक्ष दक्षिण बंगाल तक फैला हुआ है जिसके कारण पूरे दक्षिण बंगाल में बारिश होगी और तापमान भी समान्य से कम रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में भारी बारिश का अनुमान जताया है।
West bengal weather update: रथयात्रा के दिन राज्यभर में तेज बारिश का अलर्ट….
Visited 1,684 times, 1 visit(s) today