West Bengal Weather: बंगाल में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, पढ़ें ताजा अपडेट | Sanmarg

West Bengal Weather: बंगाल में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, पढ़ें ताजा अपडेट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है। इस कारण 19 मई से 22 मई के बीच पश्चिम बंगाल के जिलों में तेज़ हवा की गति के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज के साथ बिजली गिर सकती है इसलिए अलीपुर मौसम विभाग ने उस वक्त घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। यदि बाहर हैं तो सुरक्षित जगहों पर रहने के लिए कहा है। रविवार को पुरुलिया, झाड़ग्राम, मुर्शिदाबाद, बीरभूम, पूर्वी बर्दवान में बारिश हो सकती है।

सोमवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में आंधी और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। यह मंगलवार तक जारी रह सकता है। पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बुधवार को दक्षिणी जिलों में बारिश जारी रहेगी, हालांकि हवा की गति थोड़ी कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: झाड़ग्राम से BJP सांसद कुंअर हेम्ब्रम TMC में हुए शामिल, पार्टी ने नहीं दिया था टिकट

उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार, कलिम्पोंग, उत्तरी दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार तक भारी बारिश जारी रह सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि कुछ जगहों पर 7 से 11 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है।

 

Visited 277 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर