Weather Update: दक्षिण बंगाल में आ गया मानसून, बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी | Sanmarg

Weather Update: दक्षिण बंगाल में आ गया मानसून, बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी

कोलकाता: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण बंगाल में मानसून दस्तक दे चुका है। पिछले कुछ दिनों से छिटपुट बारिश हो रही है। लेकिन गर्मी कम नहीं हो रही है। आज रविवार(23 जून) को सुबह से  ही तेज धूप खिली हुई है। बीच-बीच बादल भी मंडरा रहे हैं। अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दक्षिण बंगाल में मानसून का असर जारी रहेगा। आज रविवार से मंगलवार तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है। अगले शनिवार तक मानसून तटीय बंगाल में प्रवेश कर जाएगा। मानसून आने पर भी अभी भारी बारिश की संभावना नहीं है। बल्कि, रविवार से बारिश कम हो जाएगी और इसकी जगह उमस ले लेगा।

मानसून का प्रभाव

अलीपुर मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगले शनिवार तक मानसून उत्तर भारत से बांग्लादेश के ऊपर से दक्षिण की ओर बढ़ेगा और गंगीय पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगा। इसके परिणामस्वरूप रविवार से राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम विज्ञानी के मुताबिक बारिश बहुत ज्यादा नहीं होगी। आने वाले दिनों से उमस से बढ़ने से परेशानी और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: Sealdah Train: शुरू हो गई सियालदह में नई 12 कोच वाली लोकल ट्रेन, इन रूटों पर होगा फायदा

रविवार का पूर्वानुमान
कोलकाता: छिटपुट बारिश की संभावना। न्यूनतम तापमान 28°C, अधिकतम तापमान 33°C है।
24 परगना: मध्यम बारिश की संभावना
मेदिनीपुर : मध्यम बारिश की संभावना
झाड़ग्राम: मध्यम बारिश की संभावना।

उत्तर बंगाल में कैसा रहेगा मौसम ?
उत्तर बंगाल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। रविवार से बारिश कम हो जायेगी। जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और उत्तरी दिनाजपुर में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, मंगलवार से उत्तर बंगाल में भारी बारिश का फिर से अलर्ट है।

Visited 7,736 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
3

Leave a Reply

ऊपर