गर्मी में परेशान दिखे यात्री
कोलकाता : सप्ताह के पहले ही दिन हासनाबाद-सियालदह शाखा पर डबल लाइन सेवा खोलने के कार्य के लिए सोमवार और मंगलवार को बारासात-हासनाबाद ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी। ऐसे में राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं ट्रेनों के प्रभावित रहने के कारण उस लाइन के कई यात्रियों को सोमवार सुबह से ही अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई लोगों ने शिकायत की कि ट्रेनों के बजाय बसों की पर्याप्त संख्या नहीं होने से परेशानी अधिक हुई। हालांकि प्रशांत मंडल जैसे कई यात्री अस्थायी पीड़ा के शिकार हुए हैं।
Visited 165 times, 1 visit(s) today